गोरखपुर: कोरोना में दिवंगत, कोरोना से गंवाई थी जान
26 Jul 2020
कोरोना योद्धा दिवंगत कमिश्नर के पीए संजय शर्मा के परिजनों को जिला प्रशासन ने 53 लाख रुपये की धनराशि उपलब्ध कराई है। संजय शर्मा के परिजनों को यह धनराशि शासन द्वारा कोरोना संक्रमण के रोकथाम, उपचार व उसके बचाव के लिए कार्य करते हुए ड्यूटी के दौरान कोरोना संक्रमण से मौत हो जाने पर आर्थिक सहायता के रूप में दी गई।
शनिवार को मण्डलायुक्त जयंत नार्लिकर, डीएम के विजयेन्द्र पाण्डियन, सीईओ गीडा संजीव रंजन, अपर आयुक्त प्रशासन अजय कान्त सैनी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राजेश सिंह, एसडीएम सदर गौरव सिंह सोगरवाल कमिश्नर के निजी सचिव दिवंगत संजय शर्मा के आवास पर पहुंचे थे।
उन्होंने सुक्रवार को ही 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि के हस्तान्तरण प्रमाणपत्र और गीडा द्वारा 3 लाख का चेक परिजनों को सौंपा।
इस दौरान मण्डलायुक्त ने कहा कि दुख की इस घड़ी में पूरा प्रशासन और गीड़ा परिवार उनके परिवार के साथ है। उन्होंने स्वर्गीय संजय की माता-पिता और परिवारजनों को सांत्वना दी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें