नौतनवा महरराजगंज स्थानीय नगर मे इस समय कोरोना के बढ़ते मरीज को देखते हुए। नगर मे दहस्त उत्पन्न हो गया है।
इस सम्बंध मे नगर अध्यक्ष गुड्डू खान ने बताया कि नगर महेन्द्र नगर वार्ड नम्बर 13 के निवासी रोहित जायसवाल पुत्र अनिल जायसवाल,रीटा आइस्क्रीम के पास व मौलाना आजाद नगर वार्ड नम्बर 11 के निवासी अनील जायसवाल पुत्र श्री राम जायवाल मधबन स्कूल के निकट एवं विजय चौरसिया वार्ड नम्बर 17 राहुल नगर इन लोगो का रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव हो जाने से नगर मे दहस्त का माहौल उत्पन्न हो गया है। नगरपालिका ध्दारा सिनेटाइजर कार्यक्रम शुरु हो गया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें