सीएचसी चौरीचौरा मे मिला कोरोना पांजिटिव सीएचसी हुआ सील

चौरीचौरा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चौरीचौरा में कार्यरत एक कर्मचारी को शुक्रवार को कोरोना पांजिटिव पाया गया । इसके बाद सीएचसी प्रभारी डाक्टर सर्वजीत प्रसाद ने पूरे अस्पताल को सीज कराकर गेट पर ताला लगवा दिया । जिसके वजह पूरा चिकित्सा व्यवस्था ठप बंद हो गया है । जिसके वजह से उपचार कराने के लिए अस्पताल पर आए मरीजो को गेट पर ताला होने के वजह से वापस जा पडा ।


टिप्पणियाँ