तहसीदार ने जलमग्न आजाद चौक, रुस्तमपुर बड़गो रोड का दौरा किया

 गोरखपुर : थाना रामगढ़ ताल ग्रामसभा बड़गो , गेहूवासगर, रानीबाग, आजाद चौक क्षेत्र में हुए जलजमाव के कारण आज तहसीलदार सदर डॉक्टर संजीव कुमार दीक्षित ने दौरा किया दौरा में प्रभावित लोगो ने अपनी जल जमाव से होने वाली समस्याएं उनको बताई। आज से पहले कभी इतना ज्यादा नहीं रही सभी लोगों की समस्या सुनते ही तहसीलदार सदर डॉ संजीव कुमार दीक्षित ने लोगो के आग्रह पर अन्य क्षेत्रों का भी निरीक्षण किया। तहसीलदार ने जलजमाव के समस्या का निदान करने का आश्वासन दिया।
 दौरे में मुख्य रुप से ग्राम पंचायत अधिकारी क्षेत्र के सभी लेखपाल मोहम्मद जावेद खान,जयदेव सिंह,जगदीश प्रसाद, ग्राम प्रधान मदन दुबे, गुड्डू दुबे, आशीर्वाद मौर्य, मसीउद्दीन, अब्दुल जकी,मिनहाज सिद्दिक़ी, इमरान खान आदि लोग मौजूद रहे।


टिप्पणियाँ