ठेले पर घायल पत्नी, बच्चों को लाद थाने पहुंचा पति, बोला- 'साहब इंसाफ चाहिये'

       बस्ती : पड़ोसियों से मारपीट के बाद एक शख्स अपनी घायल पत्नी और मासूम बच्चे को ठेले पर बैठाकर थाने पहुंचा। जहां उनकी फरियाद भी नहीं सुनी गई और ना ही अस्पताज जाने के लिए कोई एंबुलेंस या गाड़ी भेजी गई।
पीड़ित अपने परिवार को ठेले पर बैठाकर 10 किमी दूर अस्पताल के लिए निकल पड़ा। इसका वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस हरकत में आई। इसके बाद थाने की गाड़ी से घायल महिला को सीएससी भेजा गया। वहां से उसे रेफर कर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
रविवार को सुबह नरहरपुर गांव निवासी दिनेश कुमार की पत्नी को पड़ोसियों ने मारपीट कर घायल कर दिया। पत्नी नीलम देवी (30) और तीन मासूम बच्चों को पति ठेले पर बैठा कर दुबौलिया थाने जा पहुंचा। वहां पहुंचने के बाद जब थाने पर तहरीर दी तो पुलिस ने पहले सीएचसी पर इलाज के लिए भेजा।
दिनेश ने आरोप लगाते हुए है कि हम थाने में इंसाफ मांगने गए थे, लेकिन तहरीर लिखने के बाद पत्नी को अस्पाल ले जाने में पुलिस ने कोई मदद नहीं की, ऐसे में ठेले से ही इलाज के लिए ले जा रहा हूं।
उधर सोशल मीडिया पर पत्नी को ठेले से ले जाने का वीडियो वायरल होने पर बीच रास्ते से पुलिस ने सरकारी गाड़ी पर बैठा कर इलाज के लिए सीएचसी दुबौलिया पहुंचाया।
सीओ कलवारी अनिल सिंह ने बताया कि घायल महिला को उसका पति ठेले पर लादकर थाने तक आया था। महिला को अस्पताल भेजने के लिए एंबुलेंस को सूचना दी गई। एंबुलेंस आने में देर लगने पर पुलिस ने घायल महिला को सरकारी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया।
वहीं थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि इस बात की जानकारी नहीं थी कि घायल महिला को ठेले पर लादकर लाया गया था।


टिप्पणियाँ