तिवारीपुर थाने पर पुलिसकर्मियों ने एक-दूसरे पर जमकर चलाई लाठियां

        गोरखपुर : बकरीद त्यौहार के मद्देनजर तिवारीपुर थाने पर दंगा नियंत्रण अभ्यास थानाध्यक्ष द्वारा थाने के पुलिसकर्मियों को कराया गया।इस दौरान पुलिसकर्मियों ने एक-दूसरे पर जमकर लाठियां बरसाईं।अभ्यास के दौरान आंसू गैस और रबर बुलेट की भी जानकारी दी गई।
1अगस्त को मुस्लिम समुदाय का बकरीद और 3 अगस्त को सावन का अंतिम सोमवार पड़ने पर पुलिस की जिम्मेदारियां कानून व्यवस्था के मद्देनजर बढ़ गई है। थानाध्यक्ष तिवारीपुर सत्यप्रकाश सिंह ने आज थाना परिसर में पुलिस कर्मियों को दंगा नियंत्रण अभ्यास कराया।इस अभ्यास में 10 उप-निरीक्षक समेत 45 पुलिसकर्मी शामिल हुए थानाध्यक्ष ने लाठी प्रहार और लाठी से बचने का तरीका और दांव-पेंच भी समझाया।इसके अलावा आंसू गैस के गोले और रबर बुलेट चलाने का भी तरीका समझाया गया। दंगा नियंत्रण अभ्यास के दौरान पुलिसकर्मियों ने अपने ही पुलिसकर्मियों पर जमकर लाठियां बरसाईं जिसको देखने के लिए थाने के बाहर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई। हर कोई अचंभित था कि पुलिसकर्मी एक दूसरे को ही क्यों मार रहे हैं।


टिप्पणियाँ