उप जिलाधिकारी सदर गौरव सिंह सोगरवाल ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा ,दिया आवश्यक दिशा निर्देश


         गोरखपुर : ज्वाइंट मजिस्ट्रेट /उप जिलाधिकारी सदर गौरव सिंह सोगरवाल ने आज बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों ग्राम सेमरा जगतबेला का दौरा किया और आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जो बंधे टूटे हुए है व  रैबिट होल हो उन्हें  तत्काल भरा जाए। बंधे के पास बोरियों में बालू भरकर अच्छी तरीके से उनकी मरम्मत की जाए जो लोग बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में रह रहे हैं उन्हें सरकार द्वारा मिलने वाली सुविधाओं को उपलब्ध कराया जाए । जनता को किसी प्रकार की समस्या ना होने दी जाए। इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही ना बरती जाए।
गौरतलब है कि बरसात का सीजन शुरू होते ही बहुत से बाढ़ प्रभावित इलाके जलमग्न हो चुके हैं किसानों की फसलें बर्बाद हो रही है ऐसे में किसान परेशान है। उन्हें मदद की आवश्यकता है। अधिकारी उनका हालचाल जानने के लिए मौके पर पहुंच रहे हैं।


टिप्पणियाँ