12 वीं के छात्र और दो बच्‍चों की मां की लव स्‍टोरी का खौफनाक अंजाम, मिस्‍ड कॉल से सम्‍बन्‍ध बना, जिद ने कराया कत्‍ल

           गोरखपुर : मोबाइल से मिस्डकॉल के जरिये दो साल पहले हुए प्रेम के बाद घर ले चलने की जिद में महिला की जान चली गई। 12वीं में पढ़ने वाले छात्र ने पहले महिला से प्रेम किया फिर पीछा छुड़ाने के लिए ईंट से सिर कूच कर हत्या कर दी। हत्या के 24 घंटे के अंदर पुलिस ने पहले आरोपित को गिरफ्तार किया फिर महिला की पहचान की। देवरिया के बरहज की रहने वाली महिला जहां दो बच्चों की मां थी वहीं छात्र तीन बहनों के बीच इकलौता भाई है।
गुलरिहा थाना क्षेत्र के रद्युनाथपुर के मिरचाइन टोला में ईंट भट्ठा के पास मकान के खाली प्लाट में बुधवार को एक महिला की लाश मिली थी। गुरुवार को महिला की पहचान देवरिया के बरहज निवासी पूनम के ‌रूप में हुई है। पुलिस ने घटना के 24 घंटे के भीतर ही मामले का खुलासा करते हुए आरोपित 12वीं के छात्र प्रदुम्न को गिरफ्तार कर लिया है। पूनम दो बच्चों की मां थी और उसका पति विदेश में रहता है। आरोपित प्रदुम्न गुलरिहा के खुटहन निवासी बाबूलाल का बेटा है। वह अपने ननिहाल मिरचाइन टोला में बचपन से ही रहता था।
एसपी क्राइम अशोक कुमार वर्मा ने घटना का पर्दाफाश करते हुए बताया कि शव मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू किया तो मौके से मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर का पर्चा और कलाई घड़ी मिली थी। पर्चा के आधार पर पुलिस मेडिकल स्टोर पर पहुंची जहां से सुराग मिलने के बाद मेडिकल कॉलेज से पुलिस ने रिकॉर्ड खंगाला और प्रदुम्न की पहचान हो गई। पुलिस प्रदुम्न के घर पहुंची तो वह फरार था। इसके बाद पुलिस का शक और गहरा हो गया। उसकी तलाश शुरू कर दी गई। प्रदुम्न के गिरफ्तारी के बाद ही महिला की पहचान हो गई जिसके बाद पुलिस ने पूनम के भाई को घटना की जानकारी दी। 
पुलिस ने पूनम के भाई की तहरीर पर ही केस दर्ज कर जांच को आगे बढ़ाया। पूछताछ में हत्या कबूल करते हुए प्रदुम्न ने बताया कि मेडिकल कॉलेज आने के बाद उसने फोन किया था और साथ में घूमने के बाद वह जिद करने लगी कि मुझे अपने साथ घर ले चलो। खाली प्लाट सुनसान होने की वजह से दिनभर वहीं पर बैठे और जब समझाने पर नहीं मानी तो गला दबाने की कोशिश की। भागने पर ईंट से प्रहार कर दिया। मौके पर ही घड़ी गिर गई थी।


टिप्पणियाँ