बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद कोरोना काल में जरुरतमंदों के लिए मसीहा बनकर सामने आए हैं. अब उन्होंने उन स्टूडेंट्स की मदद करने का ऐलान किया है, जिन्हें नीट-जेईई की परीक्षा देनी है. बता दें कोरोना महामारी के बीच नीट-जेईई की परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं. एक तरफ कोरोना से सुरक्षा की चिंता तो दूसरी तरफ बिहार में बाढ़ की परेशानी को देखते हुए छात्रों ने एग्जाम को स्थगित करने की अपील की है. खुद सोनू सूद ने भी सरकार से अनुरोध किया था।
सोनू सूद ने सोशल मीडिया पर लिखा- अगर NEET-JEE का एग्जाम होता है तो मैं छात्रों की मदद करूंगा. मैं उनके साथ हूं. अगर आप ट्रैवल करते समय कहीं भी फंसते हैं तो तुरंत मुझे बताएं. मैं एग्जाम सेंटर तक पहुंचने में आपकी हेल्प करूंगा. अभाव की वजह से किसी भी छात्र का एग्जाम नहीं छूटना चाहिए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें