अचानक आग का गोला बन गई कार, बाल बाल बचे

           संतकबीरनगर : कोतवाली खलीलाबाद के हाइवे पर कठिनइया नदी के पुल के पास शुक्रवार को एक कार आग का गोला बन गई। लोग जब तक जुट कर आग बुझाते कार जलकर खाक हो गई। कार सवार दो लोग बाल-बाल बच गए। राजनगर कालोनी निवासी गिरेन्द्र पान्डेय अपनी कार से बहराइच जा रहे थे। उनके साथ राधेश्याम पाण्डेय भी जा रहे थी। गिरेन्द्र ने बताया कि कठिनइया नदी से कुछ दूर पहले लगभग पौने 11 बजे गाड़ी से शार्ट सर्किट के चलते धुंआ निकलने लगा। कार के अंदर भी धुंआ भरने लगा। यह देख तुरंत कार रोक कर किनारे लगा दी। दोनों लोग सुरक्षित कार से बाहर निकल आए। कार रुकने के बाद आग की लपटें निकलने लगीं। इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी।
थोड़ी ही देर में आग पूरी कार में फैल गई। आग के चलते उस लेन में आवागमन रुक गया। लोगों की काफी भीड़ जुट गई। सूचना पर टेमा रहमत चौकी के पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे। लगभग एक घंटे बाद फायर ब्रिगेड की गा़डी मौके पर पहुंची। तब आग बुझाई जा सकी। तब तक कार जलकर खाक हो गई। आग बुझने के बाद आवागमन चालू हो सका।


टिप्पणियाँ