बदमाशों के हौसले बुलन्द, सिपाही को मारी गोली

           औरैया : योगी सरकार में बदमाशों के हौसले दिन प्रतिदिन बुलन्द होते जा रहे है,जिसका ज्वलन्त उदाहरण आज औरैया में देखने को मिला । दुस्साहसी बदमाशों ने एरवाकटरा थाना क्षेत्र में गस्त पर निकले सिपाही को मारी गोली,हालत गम्भीर।
       गश्त के दौरान बाइक सवार बदमाशो ने पूछताछ के दौरान सिपाहियों पर किया हमला।
सिपाही देवेश को बदमाशों ने मारी गोली, गोली मार कर बदमाश हुए फरार।


सिपाही को गम्भीर हाल में सैफई रेफर किया गया


सिपाही को गोली लगने की खबर से मचा हड़कम्प, पूरे जनपद में चल रहा है सघन चेकिंग अभियान


टिप्पणियाँ