गोरखपुर के सांसद रवि किशन शुक्ला ने केंन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री का ध्यान दिल्ली विश्वविद्यालय में पढा रहे शिक्षकों के गंभीर समस्याओं की तरफ आकृष्ट कराया

नईदिल्ली,28 अगस्त।गोरखपुर के भाजपा सांसद एंव फिल्म स्टार रवि किशन शुक्ला ने केंन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ।केंद्रीय मंत्री को दिये गये पत्र के माध्यम से सांसद ने कहा है कि विश्वविद्यालय में व्याप्त समस्याओं के संबंध में करीब दो माह पूर्व भी माननीय मंत्री को अवगत कराया गया था।बावजूद इसके दो माह बाद भी उसका समाधान नही हो पाया।जिस कारण समस्या जस की तस है।सांसद का का कहना है कि मंत्रालय द्वारा 5 सितंबर 2019 को स्पष्ट दिशा- निर्देश के बावजूद विश्वविद्यालय की प्रशासनिक अराजकता के कारण एक  वर्ष तक लगातार लगन के साथ पठन-पाठन का काम करने के बाद भी शिक्षकगण अपने वेतन के लिये दर-दर की ठोकरे खा रहे है।


हालांकि मंत्रालय ने वेतन देने आदेश दिया है।सांसद का कहना है की मंत्रालय के दिशा-निर्देश का उल्लंघन कर ऐसा लगता है की हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए आरक्षण के ऐतिहासिक कदम को दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारियों ने जानबूझकर कर धूमिल करने का बीडा़ उठा रखा है। आपके आदेश से 10 अगस्त से नये शैक्षणिक वर्ष की पढाई प्रारंभ हो गयी है और इन शिक्षकों का नियुक्ति पत्र जारी नही होने के कारण विधार्थियों की पढाई भी प्रभावित हो रही है।वही संबंधित शिक्षकों को वेतन नही मिलने के कारण शिक्षक और उनके परिवार भूखमरी के कगार पर पहुंच गये।अतः जिन शिक्षकों का भी वेतन नही मिला है उन्हें समय से वेतन मिले ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए।


अतः माननीय मंत्री से निवेदन है कि 5 सिंतबर 2019 को मंत्रालय में आयोजित चर्चा के रिकार्ड के आलोक में शैक्षणिक वर्ष 2019-20 और 20220-21 के लिये तदर्थ पद के लिए नियुक्ति को जारी रखने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश देने की कृपा करे।जिससे की प्रभावित प्राध्यापकों को त्वरित राहत मिल सके।साथ ही नये सत्र में विधार्थियों की शिक्षा को बाधामुक्त रखा जा सके।


टिप्पणियाँ