गोरखपुर में कोरोना संक्रमण के मामले 8000 पार, रिकार्ड 9 की हुई मौत

           गोरखपुर : जनपद में कोरोना रोज नए-नए रिकॉर्ड कायम करते जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के जारी आंकड़ों के अनुसार, जनपद में बुधवार को 271 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। अब जनपद में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8068 हो गई है। जिनमें से 1226 मरीजों का इलाज हो चुका है, जबकि 4023 मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन के तहत व 2697 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। जनपद में आज कोरोना संक्रमण ने 9 लोगों की जान ले ली, जो कि अब तक सर्वाधिक है। जनपद में अब तक कोरोना संक्रमण से जान गवाने वालों की संख्या बढ़कर 122 हो गई है। जनपद में आज जो 271 नए संक्रमण के मामले सामने आए हैं, उनमें शहरी क्षेत्रों में 143, ग्रामीण क्षेत्रों में 93 व अन्य 35 मरीज पाए गए हैं। शहरी क्षेत्रों में बुधवार को जो 143 संक्रमण के मामले सामने आए हैं, उनमें शाहपुर क्षेत्र में चौत्तीस, तिवारीपुर क्षेत्र में तेरह, रामगढ़ ताल क्षेत्र में बारह, गोरखनाथ क्षेत्र में अट्ठाईस, कैंट क्षेत्र में तैंतीस, गुलरिया क्षेत्र में पांच, राजघाट क्षेत्र में सात, कोतवाली क्षेत्र में नौ व चिलुआताल क्षेत्र में दो मरीज पाए गए हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में बुधवार को जो 93 नए संक्रमण के मामले सामने आए हैं, उनमें बांसगांव क्षेत्र में एक, भटहट क्षेत्र में एक, गोला क्षेत्र में तीन, खजनी क्षेत्र में चार, सरदार नगर क्षेत्र में दो, बड़हलगंज क्षेत्र में दो, कैंपियरगंज क्षेत्र में तीन, जंगल कौड़िया क्षेत्र में एक, खोराबार क्षेत्र में उन्नीस, उरुवा क्षेत्र में नौ, बेलघाट क्षेत्र में पांच, चरगांवा क्षेत्र में छब्बीस, कौड़ीराम क्षेत्र में बारह, सहजनवा क्षेत्र में पांच व अन्य 35 मरीज पाए गए हैं।


टिप्पणियाँ