देवरिया : लार में देर से गाड़ी लेकर पहुंचने पर सिपाही को इंस्पेक्टर ने थप्पड़ जड़ दिया। इस बात को लेकर थाने के सिपाहियों में आक्रोश है। आक्रोश की भनक मिलते ही एसपी ने मामले की जांच के लिए सीओ वरुण मिश्र थाने पर भेजा। उन्होंने सिपाही और थानाध्यक्ष से बंद कमरे में अलग-अलग पूछताछ की।
लार थाने के प्रभारी प्रभूदयाल सिंह को शुक्रवार की सुबह एसपी की मीटिंग में देवरिया जाना था। सिपाही अमरजीत सरकारी गाड़ी को चलाते हैं। सरकारी गाड़ी गुरुवार की रात पंचर हो गई थी, जिसके कारण एक दिन पहले डीजल नहीं भराया जा सका था। चालक सिपाही अमरजीत यादव सुबह गाड़ी लेकर डीजल भरवाने चले गए। वह तेल भरा कर वापस आए तब तक प्रभारी निरीक्षक पीडी सिंह पैदल ही थाने के सामने मेन रोड पर आ गए। सिपाही गाड़ी उनके सामने रोक ही रहा था कि इंस्पेक्टर उसे डांट- फटकार लगाने लगे।
सिपाही का आरोप है कि वह अपनी बात बता ही रहा था कि इंस्पेक्टर ने सिपाही उसको थप्पड़ मार दिया। इस बात से नाराज सिपाही तुरंत गाड़ी छोड़कर थाने के तरफ चला गया। सिपाही ने इस बात की जानकारी अन्य पुलिस कर्मियों को दी।इस घटना को लेकर पुलिसकर्मियों में आक्रोश पैदा हो गया। वह गश्त पर जाने से मना कर दिए। घटना की सूचना पर सीओ वरुण मिश्र थाने पर पहुंच गए। उन्होंने एक बंद कमरे में सिपाही और थानाध्यक्ष से अलग-अलग पूछताछ की।
सिपाही अमरजीत ने बताया कि रात में गाड़ी खराब हो गई थी उसे सुबह बनवाया हूं। उसके बाद तेल लेकर आया तब तक इंसेक्टर रोड पर आ गए थे, गाड़ी ज्योंही रोका की उन्होंने थप्पड़ मार दिए। सीओ वरुण मिश्र ने कहा कि पूछताछ की जा रही है। जांच कर रिपोर्ट एसपी को सौंपी जाएगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें