महराजगंज : नौतनवां थाना क्षेत्र उत्तरी चौक रेंज के टेड़ी घाट बीट के जंगल में शनिवार को लकड़ी लाने गई कुछ महिलाओं ने किशोरी का शव देखा। इसकी जानकारी महिलाओं ने ग्रामीणों को दी। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई।
इसी बीच किसी ने इसकी सूचना अड्डा बाजार पुलिस चौकी पुलिस को दे दी। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। घटनास्थल पर शराब की खाली बोतलें भी मिली हैं। शव को देखकर आशंका जताई जा रही है कि युवकों ने नशे में धूत होकर किशोरी के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या करने के बाद फरार हो गए।
मृत किशोरी के पिता ने बताया कि उनकी बारह वर्षीय बेटी बीते शुक्रवार की शाम को घर से अचानक लापता हो गई थी। वह काफी देर तक जब घर नहीं लौटी, तो उसकी कई जगह तलाश की गई। लेकिन कहीं उसका पता नहीं चल सका।
मृत बालिका के पिता ने बताया कि शनिवार को फिर से उसकी तलाश की जा रही थी। इसी बीच गांव से कुछ दूर उत्तरी चौक रेंज के टेड़ी घाट बीट के जंगल में किशोरी का शव मिलने की सूचना मिली। मौके पर पहुंचकर देखा, तो बेटी थी। वही परिजनों को इसकी जानकारी मिलते ही रो रोकर बुरा हाल हो गया है।
क्षेत्राधिकारी रणविजय सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में पता चला की किशोरी की गला दबाकर कर हत्या की गई है। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है। जल्दी ही इस मामले का पर्दाफाश हो जाएगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें