लखनऊ में दोहरे हत्याकांड में सनसनीखेज खुलासा, नाबालिग बेटी ने की मां और भाई की हत्या

 लखनऊ : पॉश इलाके में हुए दोहरे हत्याकांड में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। गौतम पल्ली थाना क्षेत्र में रेलवे में सीनियर अधिकारी राकेश दत्त बाजपेई की पत्नी मालिनी और 20 वर्षीय बेटे सर्वदत्त के शव बरामद हुए थे। अब जानकारी मिल रही है कि इन दोनों की हत्या उन्हीं की नाबालिग बेटी ने की है। 
पुलिस ने खुलासा किया है कि नाबालिग बेटी ने ही गोली मारी है। वह राष्ट्रीय स्तर की निशानेबाज थी और उसके कमरे से गन बरामद हुई है। पुलिस ने बताया है कि लड़की की मानसिक हालत सही नहीं थी। मुख्यमंत्री आवास से कुछ दूर दुस्साहसिक घटना से अधिकारियों के होश उड़े हुए हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुरुआती जांच में लूटपाट का शक जताया जा रहा थी। लेकिन घर के भीतर न कोई आया और न ही कोई बाहर गया, जिससे शक की सुई नाबालिग बेटी पर गई। पुलिस आयुक्त ने बताया है कि इन दोनों को नाबालिग बेटी ने ही गोली मारी है।
लड़के के सिर में गोली मारी गई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। आर डी बाजपेई दिल्ली में मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी के पद पर तैनात है। घटनास्थल पर डीजीपी, पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय समेत तमाम अधिकारी पहुंच गए हैं।


टिप्पणियाँ