गोरखपुर : कोरोना महामारी के बीच बीआरडी गोरखपुर में इलाज कराना अब किसी चुनौती से कम नहीं है। मेडिकल कॉलेज में बुधवार को वार्ड नंबर 14 में मां के इलाज के लिए पहुंचे बेटे से डॉक्टरों और कर्मियों ने मारपीट की। बेटे का आरोप है कि डॉक्टरों ने मां को नहीं देखा। उल्टे मारपीट करने लगे। इसकी वजह से बिना इलाज के ही मां की मौत हो गई। मामले की शिकायत सीएम से लेकर स्वास्थ्य मंत्री से करने की बात कही है।
जानकारी के मुताबिक संतकबीरनगर जिले के घनघटा के मुठही कला के रहने वाले सुमित उर्फ रोहित की मां सीता देवी (65) को बुधवार की सुबह हार्ट अटैक आया। इस पर रोहित मां को पहले संतकबीरनगर के एक निजी अस्पताल में लेकर गया। जहां पर डॉक्टरों ने तत्काल बीआरडी मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। इस पर वह मां को लेकर बीआरडी के ट्रामा सेंटर पहुंचा। जहां पर डॉक्टरों ने 14 नंबर वार्ड में जाने की बात कही। 14 नंबर वार्ड में पहुंचने के बाद उसने डॉक्टर से मां को देखने का निवेदन किया। रोहित का आरोप है कि डॉक्टर ने 15 मिनट में वार्ड में पहुंचकर मरीज को देखने की बात कही। लेकिन वह आधे घंटे तक नहीं आए।
इसके बाद फिर से डॉक्टर के पास गया तो अपशब्द कहने लगे। विरोध करने पर डॉक्टर ने खुद पीटा साथ ही उनके साथ मौजूद कर्मियों ने भी पिटाई की। इस बीच वार्ड में बिना इलाज के ही मां की मौत हो गई। अंत में मार खाने के बाद मां को लेकर वह घर चला गया। रोहित ने इसकी शिकायत सीएम से लेकर स्वास्थ्य मंत्री से करने की बात कही है।
बीआरडी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गणेश कुमार ने कहा कि मारपीट के मामले की जानकारी नहीं मिली है। अगर ऐसा हुआ है यह बेहद गंभीर हैं। मामले की जांच कराई जाएगी आखिर हुआ क्या था,जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें