गोरखपुर : गुलरिहा क्षेत्र के रघुनाथपुर मिरचाईन टोला के पास हुई युवती की हत्या में शामिल युवक को पुलिस ने पकड़ लिया है। उसने पुलिस को बताया कि शादीशुदा युवती उसके साथ घर पर रहने की जिद कर रही थी। एक बच्चे की मां ने जब प्रेमी पर उसके साथ ही रहने का दबाव बनाया तो उसने हत्या करना ही मुनासिब समझा। मुलाकात के लिए बुलाकर युवक ने अपने घर के पास ईट भट्ठे के किनारे ले जाकर युवती को मार डाला। युवती ने शर्त रखी कि यदि साथ नहीं ले जा सकते हो तो हम लोग जहर खा लेंगे। युवती के फैसले से युवक डर गया। उसने युवती की गला कसकर मारने की कोशिश की। जान बचाने के लिए युवती भागी तो ईंट से उसका सिर कूंचकर युवक भाग गया। जल्द ही घटना का पर्दाफाश हो सकता है।
मिस काल से हुआ प्रेम संबंध, ईंट से कूंचकर ली जान
बुधवार की सुबह गुलरिहा थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर, मिरचाईन टोला के पास ईंट भट्ठे किनारे युवती की लाश मिली। युवती के सिर में पीछे से ईंट—पत्थर से कूंचा गया था। घटना की जानकारी पाकर पुलिस पहुंची। वहां युवती के हैंड बैग में मिले पर्चे सहित अन्य सामानों को चेक किया। तब पता लगा कि युवती देवरिया जिले के बहरज इलाके की रहने वाली है। उसकी शादी हो चुकी है। एक बच्चा भी उसके पास है। तीन साल से आरोपित युवक से युवती का प्रेम संबंध चल रहा था। एक बार मिस काल से उनके बीच बातचीत हुई। धीरे—धीरे उनका प्रेम परवान चढ़ गया। दोनों कई बार एक दूसरे से मिल चुके थे। युवती का मन पति के घर नहीं लग रहा था।
इसलिए वह प्रेमी संग उसके मिरचाईन के घर पर रहने की जिद कर रही थी। मंगलवार की रात भी युवती ने अपने प्रेमी के घर जाने की जिद की। उसने यह भी कहा दिया कि यदि साथ नहीं ले जा सकते हो तो जहर खाकर मेरे साथ ही जान दे दो। युवती के फैसले से डरे युवक ने उसकी हत्या करने का निर्णय लिया। ईंट से सिर कूंचकर फरार हो गया। घटनास्थल पर मिले सबूतों ने पुलिस को उस तक पहुंचा दिया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें