गोरखपुर, सिंह बिरयानी के खाने में मरे चूहे मिलने के बाद लोगों की सेहत का ध्यान रखते हुए सिटी मजिस्ट्रेट खुद जाच करने की ठानी और पहुंच गए अदालत मांसाहारी रेस्टोरेंट पर जहां पर उन्होंने देखा फ्रीज में खराब चिकेन रखे हुए हैं साथ में खराब तेल भी था व सॉस भी एक्सपायरी हैI जिसको लेकर वह नाराज हुए और फूड विभाग को जांच करने के लिए निर्देश दियाI सिटी मजिस्ट्रेट की मानें तो यह कार्रवाई लगातार चलती रहेगी, और किसी के सेहत के साथ कोई भीखिलवाड़ किसी को नहीं करने दिया जाएगा ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें