सिटी वन चैनल के संस्थापक का निधन पत्रकारों में शोक की लहर

        गोरखपुर : सिटी वन चैनल के संस्थापक अशोक कुमार वर्मा के असामयिक निधन से सिटी वन परिवार और मीडिया जगत में शोक की लहर दौड़ गयी। सन 2007 में साईं इंटरप्राइजेज के बैनर तले सिटी वन चैनल की नींव रखने वाले अशोक कुमार वर्मा ने स्थानीय समाचार व समस्याएं के प्रस्तुतिकरण से सिटी वन चैनल की एक अलग पहचान बनाई। श्री वर्मा के निधन की सूचना पाते ही शुभचिंतकों, पत्रकारों व बुद्धिजीवियों ने घर पहुंच कर पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर परिवार जनों को ढाढस बधाया। श्री वर्मा का अंतिम संस्कार राप्ती नदी के तट पर पुत्र अमित वर्मा ने मुखाग्नि देकर की।


टिप्पणियाँ