गोरखपुर : तिवारीपुर थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह ने अपराधियों पर नकेल कसते हुए टॉप 20 लिस्ट में शामिल एक शातिर हिस्ट्रीशीटर अजमतउल्लाह उर्फ भोला को तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है इसकी काफी दिनों से पुलिस को तलाश थी।
एसएसपी के निर्देश पर तिवारीपुर थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह ने 20 शातिर अपराधियों की लिस्ट तैयार की है। इस लिस्ट में अजमतउल्लाह उर्फ भोला का नाम भी था। यह काफी शातिर किस्म का अपराधी है।इसकी काफी दिनों से पुलिस को तलाश की थी मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष ने सब इंस्पेक्टर धर्मेंद्र जायसवाल, सब इंस्पेक्टर दिनेश कुमार, आरक्षी सुधीर वर्मा व सुभाष चंद्र उसकी गिरफ्तारी की जिम्मेदारी दी थी। मुखबिर के बताए हुए जगह डोमिनगढ़ रेलवे स्टेशन के पास पुलिस ने अजमतउल्लाह उर्फ भोला को आज घेरकर धर दबोचा। इसकी जामा तलाशी में पुलिस को 315 बोर का तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें