यूपी कैबिनेट के मंत्री कोरोना से संक्रमित


       मुरादाबाद : उत्तर प्रदेश सरकार के एक और मंत्री कोरना से संक्रमित हो गए है। यूपी के कैबिनेट मंत्री पंचायतराज भूपेंद्र सिंह चौधरी ने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है। कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद भूपेंद्र सिंह गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती होंगे।
भूपेंद्र सिंह ने बुधवार सुबह ट्वीट करते हुए कहा कि कोरोना के लक्षण दिखने पर मैंने अपना कोरोना टेस्ट करवाया है और मेरी रिपोर्ट पॉजटिव आई है। डॉक्टर्स की सलाह पर मैं अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं। मेरा निवेदन है कि जो भी इस बीच मेरे संपर्क में रहा हो वह स्वयं को आइसोलेट करके अपनी जांच करवा लें। 
      बता दें कि इससे पहले प्रदेश सरकार के कई मंत्री कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। वहीं, यूपी सरकार के दो मंत्रियों कमलरानी वरुण और चेतन चौहान की कोरोना से मौत हो चुकी है। मंत्री भूपेंद्र सिंह से शुभचितंकों ने ट्वीटर पर उनके शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की है।


टिप्पणियाँ