अज्ञात युवक का चिउटहा के पास पानी में तैरते हुई मिली लाश,पुलिस जांच में जुटी

 गोरखपुर : चिलुआताल क्षेत्र के ग्राम सभा चिउटहा के पास पानी में बहती हुई एक युवक की लाश दिखाई पड़ी जिसको ग्रामीणों द्वारा देखकर पुलिस को सूचना दी गई मौके पर थाना प्रभारी चिलुआताल  नीरज राय अपने सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंचकर  शव को कब्जे में लेकर स्थानीय लोगों से पहचान कराने की कोशिश की कुछ लोगों का कहना है कि एक मानसिक विक्षिप्त युवक दो-तीन दिन से कौड़िया बाजार में घूम रहा था यह वही हो सकता है लेकिन जांच का विषय है युवक की हत्या कैसे हुई या उसने आत्महत्या की या  रोड एक्सीडेंट से मृत्यु हुआ या किसी के द्वारा की गई । श्री राय ने बताया कि मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति क्षेत्र भ्रमण के दौरान कौड़िया जंगल क्षेत्र में देखा गया था यह वही  व्यक्ति हो सकता है आसपास के लोग भी उक्त व्यक्ति को इस क्षेत्र में देखने की बात कर रहे है संभवत वही व्यक्ति हो सकता है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा की उक्त व्यक्ति की मौत कैसे हुई।


टिप्पणियाँ