छेड़छाड़ के मामले में दबिश देने पहुंची पुलिस पर मनबढ़ ने असलहा ताना

      महराजगंज : सोनौली क्षेत्र के मुख्य मार्ग स्थित गांधी चौक पर शुक्रवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब एक लड़की को परेशान करने के दो आरोपी युवकों को पकड़ने के लिए दबिश देने पहुंची पुलिस पर आरोपियों में एक मनबढ़ युवक ने असलहा तान दिया।
मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। युवक के सिर सनक सवार देख कुछ देर के लिए पुलिस बैकफुट पर आ गई, जिसका फायदा उठाकर आरोपी युवक फरार हो गया। वहीं पुलिस ने अन्य लोगों की मदद से उसके दूसरे साथी को दबाच लिया। फरार युवक की तलाश में पुलिस टीम दबिश दे रही है। वहीं, पुलिस अपना बचाव करते हुए सिपाही पर असलहा ताने जाने की बात से इनकार कर रही है।
नौतनवा कस्बे का एक युवक सोनौली क्षेत्र के वार्ड नंबर आठ स्थित एक गोदाम लेकर अपना काम करता है। नौतनवा में ही एक लड़की व उसके परिजनों पर शादी का दबाव बनाता है। आरोप है कि शादी से इनकार करने पर वह तरह-तरह की धमकियां देता है, जिससे परेशान होकर परिजनों ने इसकी पुलिस से शिकायत की।
इस शिकायत पर सोनौली कोतवाल आशुतोष सिंह ने एक टीम बनाकर लड़की के परिजनों से युवक की मुलाकात के बहाने उसे धर-दबोचने की रणनीति बनाई। इसके तहत शुक्रवार की सुबह सोनौली मुख्य मार्ग स्थित गांधी चौक के पास परिजनों से मुलाकात करने के लिए आरोपी पहुंचा। इसी दौरान यकायक पुलिस को देख आरोपी युवक आवेश में आ गया और असलहा निकालकर पुलिस कर्मी पर ही तान दिया। इसके बाद पुलिस कुछ पीछे हटी तो वह असलहा दिखाते हुए फरार हो गया। इस मामले में लड़की के पिता ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।


टिप्पणियाँ