एसओजी टीम द्वारा मुठभेड़ में अन्तर्राजीय वाहन व ट्रक चोर गिरोह का भंडाफोड़

    देवरिया,दिनांक 28.09.2020 को पुलिस अधीक्षक देवरिया डा0 श्रीपति मिश्र के निर्देशन में एसओजी प्रभारी मय टीम वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्र में भ्रमणशील रहते हुए पूरवा तिराहा पर मौजूद थे कि मुखबिर की सूचना पर एक जीप कम्पाॅस वाहन संख्या BR 06 BL 0999 को रोकने का प्रयास किया गया कि वह एसओजी टीम पर जान से मारने की नीयत से वाहन आगे बढ़ाते हुए देवरिया शहर की तरफ बढ़ने लगे, जिसपर एसओजी टीम देवरिया द्वारा वाहन से उक्त वाहन का पीछा कर काॅपरेटिव चैराहे के पास अभियुक्तों द्वारा अपने आप को पुलिस से घिरा पाकर फायर किया गया जिसपर पुलिस टीम द्वारा हवाई फायर कर रोक लिया गया तथा वाहन में से चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया जिनके द्वारा अपना नाम पता 01.डब्लू सिंह उर्फ चन्द्रभूषण सिंह पुत्र जितेन्द्र सिंह निवासी-छितनपुर थाना असावं जनपद सीवान बिहार, 02.बृजेश सिंह पुत्र वशिष्ट सिंह निवासी-छितनपुर थाना असावं जनपद सीवान बिहार, 03.विशाल सिंह पुत्र हृदयानन्द सिंह निवासी-पिपरा थाना आंदर जनपद सीवान बिहार, 04.राहुल कुमार सिंह पुत्र सूर्यभान सिंह निवासी रैपुरा जीरादेई सीवान बिहार बताया गया। अभियुक्त डब्लू सिंह उर्फ चन्द्रभूषण सिंह के पास से एक अदद देशी तमंचा जिसमें एक अदद खोखा कारतूस व एक अदद जिंदा कारतूस, अभियुक्त विशाल सिंह के पास से एक अदद देशी तमंचा जिसमें से एक अदद खोखा कारतूस व एक अदद जिंदा कारतूस, अभियुक्त राहुल कुमार सिंह के पास से एक अदद देशी तमंचा व दो अदद जिंदा कारतूस बरामद किया गया। इन अभियुक्तों द्वारा पुलिस टीम पर दो राउंड फायर किया गया था। अभियुक्तों से पूॅछ-ताॅछ के क्रम में अभियुक्त डब्लू सिंह उर्फ चन्द्रभूषण सिंह द्वारा बताया गया कि उक्त वाहन जीप कम्पाॅस BR 06 BL 0999 को जनपद प्रयागराज से चोरी किये है। जिसकी जाॅच के क्रम में ज्ञात हुआ कि उक्त वाहन के चोरी के संबन्ध में जनपद प्रयागराज के थाना सिविल लाइन में मु0अ0सं0-438/2020 धारा-379 भादंसं का अभियोग पंजीकृत है तथा अभियुक्त डब्लू सिंह उर्फ चन्द्रभूषण सिंह द्वारा जनपद बलिया से एक ट्रक चोरी किया गया था जिसके संबन्ध में जनपद बलिया के थाना रेवती में मु0अ0सं0-25/2020 धारा-379,411 भादंसं का अभियोग पंजीकृत है जिसमें अभियुक्त पूर्व में जेल जा चुका है। गिरफ्तार अभियुक्तों का एक गैंग है जो वाहन चोरी का अपराध अन्तर्राजीय स्तर पर करता है तथा इनके विरूद्ध बिहार, झारखण्ड व उत्तर प्रदेश के विभिन्न थानों में अभियोग पंजीकृत हैं, जिसकी जाॅच की जा रही है। इसके अतिरिक्त अभियुक्त डब्लू सिंह उर्फ चन्द्रभूषण सिंह द्वारा बताया गया कि अपने अन्य साथियों के साथ सोनूघाट देवरिया पेट्रोल पम्प से एक ट्रक चोरी किये थे जो मेरे साथी लेकर चले गये है तथा बलिया से भी मेरे द्वारा अन्य साथियों के साथ एक ट्रक चोरी किया गया है, जिसके संबन्ध में पुलिस टीम द्वारा जाॅच की जा रही है। 



गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरणः-
01.निरीक्षक गिरजेश तिवारी प्रभारी एसओजी टीम देवरिया।
02.उ0नि0 अनिल यादव एसओजी टीम देवरिया।
03.मु0आ0 योगेन्द्र सिंह एसओजी टीम देवरिया।
04.कां0 सुदामा यादव एसओजी टीम देवरिया।
05.कां0 अरूण खरवार, एसओजी टीम देवरिया।
06.कां0 प्रशान्त शर्मा एसओजी टीम देवरिया।
07.कां0 धन्नजय श्रीवास्तव एसओजी टीम देवरिया।
08.कां0 विमलेश सिंह एसओजी टीम देवरिया।


टिप्पणियाँ