हमारी न्याय संगत मांगों को मानते हुए जीयसटी 9एवं जीयसटी 9सी की अंतिम तिथि अब 31-10-2020कर दी गई है - सिंघानिया
गोरखपुर,चैम्बर आफँ कामसॅ के अध्यक्ष संजय सिंघानिया ने कहा कि माननीय वित्त मंत्री भारत सरकार से कोरोना महामारी को दृष्टिगत रखते हुए व्यापारीयो को आयकर विभाग की रिटन भरने मे मौहल्त दी जाए जिसपर माननीय वित्त मंत्री के निदेश पर आयकर विभाग ने आज एक बार फिर से 30 सितम्बर 2020 जो आखिरी तिथि वित्त वर्ष 2019-20 के लिए निर्धारित थी जिसे अब आयकर रिटर्न भरने की आखिरी तिथि 30 नवंबर कर दी गई है। पहले यह तारीख 31 जुलाई थी फिर इसे बढ़ाकर 30 नवंबर 2020 कर दी गई है Iवही जीयसटी 9 एवं जीयसटी 9सी दाखिल करने कीं अंतिम तिथि 30-09-2020थी उक्त प्रकरण पर श्रीमान कमिश्नर वाणिज्य कर उत्तर प्रदेश से कोरोना महामारी को दृष्टिगत रखते हुए उक्त प्रकरण में समय सीमा बढोतरी की मांग की गयी थी हमारी न्याय संगत मांगों को मानते हुए उपरोक्त जीयसटी 9एवं जीयसटी 9सी की अंतिम तिथि अब 31-10-2020कर दी गई है सिंघानिया उपरोक्त से सम्बन्धित लोगों से निवेदन किया है की उक्त तिथि का लाभ उठाते हुए उक्त बढ़ोतरी समय सीमा के अन्दर अपनी रिटन दाखिला कर दे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें