जिला कारागार में निरूद्ध सभी बन्दियों से मुलाकात पर 10 अक्टूबर तक रोक

          गोरखपुर : कोरोना वायरस के प्रकोप से बचाव एवं रोकथाम के लिए लोक हित में जिला कारागार में निरूद्ध सभी बन्दियों से मुलाकात करने हेतु आने वाले उनके मित्रों परिजनों आदि की मुलाकात पर 1 अक्टूबर से 10 अक्टूबर 2020 तक रोक लगाई जाती है। लोक हित में 10 अक्टूबर तक किसी भी बन्दी की मुलाकात उनके मित्रों परिजनों आदि से नही करायी जायेगी।


टिप्पणियाँ