कार्यवाहक डीएम ने कोरोना कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण, दिया आवश्यक निर्देश

        गोरखपुर : कलेक्ट्रेट परिसर स्थित  डीएम कार्यालय द्वारा संचालित कोरोना कंट्रोल रूम का कार्यवाहक जिलाधिकारी सीडीओ इंद्रजीत सिंह नोडल अधिकारी कोविड-19 /ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम बांसगांव कुलदीप मीणा  के साथ निरीक्षण किया। कंट्रोल रूम में   ड्यूटी पर तैनात कर्मियों से आने वाले शिकायतों की जानकारी व शिकायतों का निस्तारण व फीडबैक जाना। कंट्रोल रूम में कार्यवाह डीएम/सीडीओ ने कहा की आने वाली शिकायतों पर गंभीरता दिखाएं। फौरन शिकायतों को अभिलेखों के साथ आनलाइन दर्ज करें। इनका निस्तारण कर फीडबैक लें। जनपद में हो रहे कोरोना जाँच स्थलों सीएचसी/ पीएससी जिला अस्पताल व मेडिकल कॉलेज पर निगरानी बनाए रखें आने वाले हर व्यक्तियों सैंपल लेकर जांच की जा रही है या नहीं सभी सेंटरो पर  आने वाली हर व्यक्तियों की कोरोना जांच सैंपल लेकर जांच किया जाए जिससे अधिक से अधिक  जांच किया जा सके और कोरोना संक्रमण को रोका जा सके गोरखपुर जनपद में 119 कंटेनमेंट जोन बनाया गया है जो संक्रमित पाए गए हैं उनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।


टिप्पणियाँ