गोरखपुर : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जोगेंद्र कुमार के निर्देश पर खजनी पुलिस ने दो शातिर मोबाइल चोर को चोरी के मोबाइल सहित गिरप्तार किया। थानाध्यक्ष मृत्युंजय राय के नेतृत्व हल्का इंचार्ज डॉ आशीष त्रिपाठी ने खजनी थाने में पंजिकृत मुकदमें में सम्बन्धित राहुल पुत्र प्रमोद ,निवासी बरपारवा सिंकरीगंज ,मुन्ना पुत्र त्रिलोकी निवासी सरयाँ तिवारी खजनी को चार मोबाइल सहित गिरप्तार कर लिया ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें