मासूम बेटी से छेड़छाड़ पर मां ने दुकानदार को सरेआम पीटा

         गोरखपुर : गोरखनाथ इलाके के हुमायूंपुर में एक दुकानदार ने 12 साल की बच्ची के साथ छेड़छाड़ की। बुरी तरह आहत बच्ची ने अपनी मां से शिकायत की तो मां ने दुकानदार की सरेआम पिटाई कर दी। दुकानदार की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया। गोरखनाथ थाने में छेड़खानी और पाक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया।
हुमायूंपुर की रहने वाली 12 साल की बच्ची इसी इलाके में संगम स्वीट पर गुरुवार को कुछ सामान लेने गई थी। आरोप है कि दुकान मालिक 62 वर्षीय प्रमोद सिंह ने बच्ची के साथ छेड़खानी कर दी। आरोप है कि बच्ची उस दिन कुछ नहीं बताई लेकिन अगले दिन यानी शुक्रवार की सुबह उसने मां से पूरी घटना की जानकारी दी। बच्ची के साथ छेड़खानी की जानकारी के बाद परिवार के चार लोगों के साथ महिला दुकान पर पहुंची और दुकानदार प्रमोद सिंह को दुकान से बाहर खींच कर पिटाई शुरू कर दी। परिवार के अन्य लोगों ने पिटाई की वीडियो बनाई और उसे वायरल कर दिया। बाद में महिला ने गोरखनाथ थाने पहुंच कर प्रमोद सिंह के खिलाफ तहरीर दी।
महिला ने आरोप लगाया कि प्रमोद सिंह ने बच्ची के के साथ अश्लील हरकत की थी। पुलिस ने तहरीर के आधार छेड़खानी के साथ ही पाक्सो एक्ट की धारा में केस दर्ज कर प्रमोद सिंह को गिरफ्तार कर लिया। प्रमोद ने अपनी सफाई में कहा कि उनकी उम्र 62 साल है उनके नाती हैं। वह इस उम्र में ऐसी हरकत नहीं कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने बच्ची को छूआ जरूर है लेकिन गलत तरीके से नहीं। प्रमोद का आरोप है कि उनका पैसा बकाया है उसे मांगने पर महिला इस तरह का आरोप लगा रही है। गोरखनाथ थाना प्रभारी रामाज्ञा सिंह ने बताया कि प्रमोद सिंह के खिलाफ तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया गया जहां से जेल दिया गया।


टिप्पणियाँ