महराजगंज में नशे के तीन कारोबारियों की सम्पत्ति कुर्क होगी, पुलिस ने जारी की नोटिस

     गोरखपुर : भारत-नेपाल के सरहदी क्षेत्रों में नशे के अवैध कारोबार के तीन आरोपियों की सम्पत्ति कुर्क होगी। पुलिस ने इसको लेकर नोटिस जारी कर दिया है। नशे के कारोबार करने के मामले में सोनौली कोतवाली क्षेत्र के तीन लोगों के अवार्ड संपत्तियों को जप्त किए जाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
पुलिस  के मुताबिक सरहदी क्षेत्र के सोनौली कोतवाली अंतर्गत हबीब खान निवासी गौतम बुद्ध नगर, समरेंद्र व दिनेश लोधी निवासी कैलाश नगर द्वारा अवैध रूप से अर्जित किए गए संपत्तियों को जप्त करने के लिए शासन द्वारा कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इन्हें नोटिस जारी कर दिया गया है। इस सम्‍बन्‍ध में सोनौली कोतवाल आशुतोष सिंह ने बताया शासन द्वारा कार्रवाई शुरू कर दी गई है। तीनों को नोटिस भेज दी गई है।


टिप्पणियाँ