ओवरलोड ट्रकों के खिलाफ आरटीओ ने चलाया चेकिंग अभियान 

  गोरखपुर : आरटीओ प्रवर्तन दल की टीम गोरखपुर कुशीनगर मार्ग पर ओवरलोड ट्रकों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान आरटीओ अनीता सिंह खुद सड़कों पर मौजूद रहकर ओवरलोड ट्रकों की चेकिंग की। आरटीओ अनीता सिंह ने बताया कि चेकिंग के दौरान ओवरलोड जा रही गाड़ियों को रोक कर चेक किया गया जिन गाड़ियों पर मानक से अधिक लोड पाया गया उनका चालान किया गया। उन्होंने बताया कि कार्रवाई के दौरान छोटी बड़ी गाड़ियों को मिलाकर 37 वाहनों का चालान किया गया है उनसे 4 लाख का जुर्माना भी वसूला गया है। चेकिंग के दौरान सड़क पर गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई और ट्रक चालकों में हड़कंप मच गया । कार्रवाई के दौरान कुशीनगर के एआरटीओ संदीप कुमार पंकज, यात्री कर अधिकारी राजकुमार भी उपस्थित रहे।


टिप्पणियाँ