पहले एक सैनिक के रूप में देश की सेवा की फिर राजनीति में लंबे वक्‍त तक जुड़े रहकर देश की सेवा की - संजय सिंघानिया

गोरखपुर, चैम्बर आफँ कामसॅ की एक बैठक संस्था के अध्यक्ष की अध्यक्षता में हुई जिसमें पुर्व रक्षा मंत्री के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए सिंघानिया ने कहा कि 'जसवंत सिंह जी ने देश की सेवा के लिए पहले एक सैनिक के रूप में देश की सेवा की फिर राजनीति में लंबे वक्‍त तक जुड़े रहकर देश की सेवा की यही नहीं उन्‍होंने महत्‍वपूर्ण विभाग संभाले और वित्‍त,रक्षा तथा विदेश मामलों के क्षेत्र में अपनी बेहतरीन  छाप छोड़ी उनके निधन से हम सब भी दुखी है सिंघानिया ने कहा कि  उन्‍हें राजनीति और समाज के विषयों पर अनूठे नजरिए के लिए हमेशा  याद किया जाएगा I           
 जसवंत सिंह जी के निधन से गहरा दुख हुआ है हम सब भगवान से प्रार्थना करते हैं की उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दे और इस असहनीय पीड़ा को सहने की शक्ति उक्त के परिवार को दे बैठक में भुवनपतिनिराला, राजूगुप्ता, सुरेशजायसवाल, अभयनिषाद, अमितवैश्य, अर्पितअग्रवाल, राजकुमारगुप्ता, मनोजत्रिपाठी, जेपीगुप्ता, गिरीशचन्द्रगांधी आदि लोग उपस्थित थे ।


टिप्पणियाँ