पत्रकारों पर हमला जारी,गोपालगंज में पत्रकार को मारी गयी गोली,गोरखपुर रेफर

         गोपालगंज :मांझा में अपराधियों ने पत्रकार को मारी गोली। गंभीर हालत में सदर अस्पताल में कराया गया भर्ती. घर से कोचिंग में पढ़ाने के लिए जाने के दौरान हुई वारदात। हिंदी दैनिक अखबार के पत्रकार हैं राजन पांडेय।
 पीड़ित पत्रकार को गोरखपुर किया गया रेफर। एसपी ने कहा अपराधी की कर ली गयी है पहचान। गिरफ्तारी के लिए हो रही है छापेमारी। मांझागढ़ के पुरानी बाजार में अपराधियों ने पत्रकार राजन पांडेय को मारी है गोली।


टिप्पणियाँ