देवरिया - पीआरवी 1450 को दिनाँक 24/09/2020 को समय 02:18 बजे इवेंट 0427 पर थाना रामपुर कारखाना अन्तर्गत हेत्तिमपुर से कॉलर ने गाड़ी पंचर होने की सूचना दी । इस सूचना पर पीआरवी ने मौके पर पहुंचकर कॉलर से पूछताछ की तो ज्ञात हुआ कि कॉलर अपनी रिश्तेदारी में राजीवनगर जिला पटना से बरेली जा रहे थे तभी रास्ते में नेशनल हाईवे 28 पर अचानक इनोवा गाडी पंचर हो गयी थी काफी बारिश होने के कारण कोई मिस्त्री नहीं मिल रहा था जिससे सभी लोग काफी घबराये हुये थे । पीआरवी ने तुरंत मिस्त्री को राजी करवाकर कॉलर की कार का पंचर बनवाकर सकुशल गन्तव्य के लिये रवाना किया ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें