पूर्वोत्तर के रेलवे सुरक्षा बल में अधिकारि, निरीक्षक एवं बल सदस्य वर्ष 2019 में उत्कृष्ट सेवा के लिये महानिदेषक प्रषंसा पत्र एवं मेडल से सम्मानित

गोरखपुर 28 सितम्बर, 2020: महानिदेषक, रेलवे सुरक्षा बल, रेलवे बोर्ड श्री अरूण कुमार ने पूर्वोत्तर के रेलवे सुरक्षा बल में अधिकारियों, निरीक्षकों एवं बल सदस्यों को वर्ष 2019 में उत्कृष्ट सेवा के लिये महानिदेषक का प्रषंसा पत्र एवं मेडल से सम्मानित किया । इसके अतिरिक्त महानिदेषक द्वारा कोविड-19 के दृष्टिगत अति सराहनीय कार्य के लिये पूर्वोत्तर रेलवे के के अधिकारियों, निरीक्षकों एवं बल सदस्यों को प्रषंसा-पत्र से सम्मानित किया गया। इन पुरस्कारों को प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त, रेलवे सुरक्षा बल श्री अतुल कुमार श्रीवास्तव ने सभी अधिकारियों, निरीक्षकों एवं बल के सदस्यों को प्रदान किया, जो कि पूर्वोत्तर रेलवे सुरक्षा विभाग के लिये गर्व की बात है। महानिदेषक, रेलवे सुरक्षा बल, रेलवे बोर्ड श्री अरूण कुमार द्वारा पूर्वोत्तर रेलवे में सुरक्षा विभाग के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त/लखनऊ श्री अमित कुमार मिश्र, निरीक्षक, अपराध आसूचना शाखा गोरखपुर श्री दषरथ प्रसाद, उपनिरीक्षक, सीवान श्री राम विलास,  उपनिरीक्षक, वाराणसी श्री सुधाकर तिवारी, सहायक उपनिरीक्षक/वाराणसी श्री विरेन्द्र कुमार चैबे एवं कान्सटेबल, रिजर्व कम्पनी गोरखपुर श्री रामेन्द्र सिंह को वर्ष 2019 में उत्कृष्ट सेवा के लिये महानिदेषक का प्रषंसा पत्र एवं मेडल तथा कोविड-19 के दृष्टिगत अति सराहनीय कार्य करने वाले श्री रवि शंकर सिंह, सहायक सुरक्षा आयुक्त, रेलवे सुरक्षा बल, गोरखपुर क्षेत्र, श्री अभय कुमार राय, निरीक्षक, अपराध आसूचना शाखा, श्री प्रवीण कुमार, निरीक्षक, रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट,गोण्डा, श्री नरेन्द्र कुमार, निरीक्षक, रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट, बस्ती एवं श्री मनोज कुमार सिंह, निरीक्षक, रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट, गोरखपुर छावनी को प्रषंसा-पत्र से सम्मानित किया गया।इन पुरस्कारों को प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त, रेलवे सुरक्षा बल श्री अतुल कुमार श्रीवास्तव ने सभी अधिकारियों, निरीक्षकों एवं बल के सदस्यों को प्रदान किया ।


               


टिप्पणियाँ