सांसद रवि किशन ने किया प्रदेश के पहले   लैन्डमार्क ग्रुप के वैल्यू फैशन का शुभारम्भ

       


गोरखपुर : सांसद रवि किशन ने रविवार  को देश के 91 और प्रदेश के पहले लैन्डमार्क  ग्रुप के वैल्यू फैशन फॉरमेट ईसीबीआई का उद्घाटन किया।
        इस अवसर पर ईसीबीआई के रीजनल हेड रिगवेन्द्र ,स्टोर के फ्रेन्चाइजी संगम प्राइवेट रिटेल के डायरेक्टर संदीप टेकडीवाल्,उदित टेकडीवाल् ,अमित,विक्रम आदि उपस्थित रहे।


टिप्पणियाँ