गोरखपुर : महापौर सीताराम जायसवाल की अध्यक्षता में अनौपचारिक चर्चा में बताया गया कि कोविड-19 के प्रभाव के नियन्त्रण हेतु एक कमेटी बनायी गयी थी उसके सर्वेक्षण में यह पाया गया कि बहुत से नागरिक महानगर में बिना मास्क घूम रहे हैं तथा बहुत से स्थानों पर सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान नहीं रखा जा रहा है जिससे कोरोना की महामारी फैलने का अंदेशा बढ़ गया है। महापौर कार्यालय कक्ष में इसी विषय पर नगर आयुक्त के साथ कुछ मा0 पार्षदों से विचार-विमर्श के उपरान्त यह निर्णय लिया गया कि जागरूकता अभियान के तहत महानगरवासियों से अपील किया जाए कि कोरोना महामारी से बचाव हेतु मास्क अवश्य लगाकर ही बाहर निकले और सैनेटाइजर का इस्तेमाल करें एवं शासन के निर्देश का कड़ाई से पालन करें। यदि ऐसा नागरिकों द्वारा नहीं किया जाएगा तो कोरोना पाजिटिव अधिक मिलने पर सरकार एवं जिला प्रशासन की मजबूरी होगी की फिर से लाॅकडाउन लगाकर सख्ती की जाए, जिससे नागरिकों को कष्ट हो सकता है, साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि अधिकारियों से विचार-विमर्श कर सभी पुलिस बूथ से आने-जाने वाले लोगों की जाॅच कराकर बिना मास्क लगाये वाहन आदि चलाने पर उनके विरूद्ध शासन के निर्देशानुसार जुर्माना आदि लगाते हुए मौके पर ही जो मास्क नहीं लगाये हैं उन्हे मास्क भी दिया जाए साथ ही भीड़-भाड में जाने से बचाव किया जाए तथा दो गज की दूरी का विशेष ध्यान रखा जाए व शासन की गाइड लाइन का कड़ाई से पालन किया जाए।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि नगर निगम कार्यकारिणी समिति की बैठक सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए एक अक्टूबर को अपरान्ह 3 बजे आहूत की गयी है। जिसके लिए सभी सम्बन्धित को सूचित करते हुए आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देश दिया गया है।
उक्त चर्चा में महापौर के साथ नगर आयुक्त अंजनी कुमार सिंह, उप सभापति, रामभुआल कुशवाहा, आलोक सिंह ‘‘विशेन‘‘, पूर्व उपसभापति मनु जायसवाल, अभिषेक निषाद,बबलू प्रसाद गुप्ता उर्फ छट्ठीलाल, रणन्जय सिंह ‘‘जूगूनू‘‘, आनन्द वर्धन सिंह समेत अन्य पार्षद उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें