तीन ट्रक सुपारी, दो ट्रक विदेशी मटर कस्टम ने पकड़ी

      गोरखपुर : दो दिन में कस्टम की टीम ने तीन ट्रक सुपारी और दो ट्रक विदेशी मटर पकड़ी है। पूरा माल सरकारी शुल्क की चोरी कर तस्करी कर ले जाया जा रहा था। ट्रक सहित सुपारी, मटर जब्त कर कस्टम की टीम जांच कर रही है। मटर की कीमत 50 लाख रुपये आंकी गई है।
जानकारी के मुताबिक, गोरखपुर मंडल के सहायक आयुक्त वीके तिवारी के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई की है। विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, अभियान के तहत सितंबर में अब तक पांच ट्रक विदेशी मटर, एक ट्रक विदेशी सुपारी भी पकड़ी गई है। लॉकडाउन से लेकर अब तक दस गाड़ी विदेशी मटर पकड़ी जा चुकी है। सभी ट्रक बिहार और उत्तर प्रदेश की नेपाल से गली सीमा से तस्करी होकर भारत के विभिन्न शहरों में आते हैं।


टिप्पणियाँ