यात्री जनता की सुविधा हेतु दिल्ली-आजमगढ़ के मध्य एक जोड़ी दैनिक विषेष गाड़ी का संचलन 28 सितम्बर, 2020 तक
गोरखपुर 27 सितम्बर, 2020: रेलवे बोर्ड के निर्देषानुसार यात्री जनता की सुविधा हेतु दिल्ली-आजमगढ़ के मध्य
एक जोड़ी दैनिक विषेष गाड़ी का संचलन 28 सितम्बर, 2020 तक अगले आदेष तक करने का निर्णय लिया गया है।
इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होगे।
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी के अनुसार
02226 दिल्ली-आजमगढ़ दैनिक विषेष गाड़ी 28 सितम्बर, 2020 से दिल्ली से 19.10 बजे प्रस्थान
कर गाजियाबाद से 19.53 बजे, अलीगढ़ से 21.50 बजे, इटावा से 23.44 बजे, दूसरे दिन कानपुर सेन्ट्रल से 01.42 बजे,
उन्नाव से 02.04 बजे, लखनऊ जं. से 03.20 बजे, बाराबंकी से 04.07 बजे, रूदौली से 05.00 बजे, फैजाबाद से 05.37 बजे,
अयोध्या से 05.57 बजे, अकबरपुर से 06.44 बजे, मालीपुर से 07.04 बजे, शाहगंज से 08.25 बजे, खोरासन रोड से 08.48
बजे तथा सरायमीर से 09.01 बजे छूटकर आजमगढ़ 09.30 बजे पहुॅचेगी। जबकि 02225 आजमगढ़-दिल्ली दैनिक विषेष
गाड़ी 29 सितम्बर, 2020 से आजमगढ़ से 16.25 बजे छूटकर सरायमीर से 16.55 बजे, खोरासन रोड से 17.05 बजे,
शाहगंज से 18.00 बजे, मालीपुर से 18.22 बजे, अकबरपुर से 18.40 बजे, अयोध्या से 19.24 बजे, फैजाबाद से 19.52 बजे,
रूदौली से 20.30 बजे, बाराबंकी से 21.41 बजे, लखनऊ जं. 23.15 बजे, दूसरे दिन उन्नाव से 00.10 बजे, कानपुर सेन्ट्रल
से 00.50 बजे, इटावा से 02.34 बजे, अलीगढ़ से 04.48 बजे तथा गाजियाबाद से 06.30 बजे छूटकर दिल्ली 07.10 बजे
पहुॅचेगी।
इस गाड़ी में लगेज सह जनरेटर यान के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 07,
वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02 एवं वातानुकूलित प्रथम श्रेणी के 01 कोच सहित
कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।
(पंकज कुमार सिंह)
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें