यूपी स्कूल एसोसिएशन ने 12 अक्तूबर से 09वीं-12वीं की कक्षाएं चलाने की मांगी अनुमति

           गोरखपुर : यूपी स्कूल एसोसिएशन ने उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा को पत्र लिखा है। मांग की गई है कि 12 अक्तूबर से कक्षाएं चलाने की इजाजत दी जाए। ऐसे में मार्च से बंद चल रहे निजी विद्यालय अनुमति मिलने के बाद 12 अक्तूबर से एक बार फिर गुलजार हो सकते हैं। शासन की ओर से इसे लेकर कवायद शुरू की गई है। वहीं प्रदेश के सभी स्कूल एसोसिएशन से बच्चों की सुरक्षा को लेकर सुझाव मांगे गए हैं। बच्चे के स्कूल के गेट से प्रवेश करने से लेकर छुट्टी में बाहर निकलने तक का खाका पहले ही तैयार किया जा चुका है।
स्कूल एसोसिएशन ने जो गाइडलाइन तैयार की है उसके तहत विद्यालय दो चरणों में खोले जाएंगे। 10वीं-12वीं की कक्षाएं सुबह 8-11 बजे तक चलेंगी। 09वीं-11वीं की कक्षाएं दोपहर 12-3 बजे तक चलेंगी। दोनों ही चरणों में विद्यालय आने वाले बच्चों को अभिभावकों की सहमति पत्र भी साथ ले आना होगा। एहतियात के तौर पर एक कक्षा में 20 से ज्यादा विद्यार्थियों को नहीं बैठाया जाएगा। हर विद्यार्थी की थर्मल स्कैनिंग, सैनिटाइजेशन टनल से होकर कक्षाओं में प्रवेश करेंगे। मास्क, सैनिटाइजर अनिवार्य होंगे। 
गोरखपुर स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय शाही ने बताया कि विद्यार्थियों को 12 अक्तूबर से स्कूल बुलाने की अनुमति उपमुख्यमंत्री से मांगी गई है। निजी स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर तमाम इंतजाम किए जा रहे हैं। सरकार से अनुमति मिलने के बाद कक्षाएं चलाई जाएंगी।


टिप्पणियाँ