बिहार : बक्सर-आरा हाईवे के पुरवा गांव के पास सोमवार को लगभग 10:30 बजे हुई एक भीषण सड़क दुर्घटना में बाइक सवार चार लोगों की मौत हो गई। इसमें दो मासूम बच्चे भी शामिल हैं।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि चक्की यह पाल डेरा निवासी शिवदास चौधरी का पुत्र छोटू चौधरी (20 वर्षीय) अपनी भाभी दुलारी देवी (28 वर्ष) को बाइक पर लेकर उनके मायके बिहिया छोड़ने जा रहा था। बाइक और उसके दो मासूम भतीजा 7 साल के अमित तथा 5 साल का प्रिंस भी सवार थे। पुरवा गांव से कुछ दूर आगे आरा की ओर से तेज गति से आ रही एक महिंद्रा जाइलो ने बाइक को सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक पर सवार चारों लोग इधर उधर जा गिरे। इसके बाद घटनास्थल पर ही चारों की दर्दनाक मौत हो गई।
इस हादसे में मासूम बच्चों के शरीर दो भागों में बट गया था। घटना के बाद चालाक ने कुछ दूर आगे जाकर अपने वाहन को सड़क किनारे खड़ी कर उस पर सवार अन्य लोगों के साथ भाग जाने में सफल रहा। दुर्घटना के बाद वहां का दृश्य इतना भयावह था कि उसको देखने से रोगटे खड़े हो जा रहे थे। इस हादसे के बाद हाईवे पर काफी देर तक अफरातफरी की स्थिति मची रही।
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए बक्सर दे दिया । मृतक के पास से मिली आधार कार्ड से उनकी पहचान की जा सकी। इसके बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी इसके बाद वे थाने पर पहुंचे। इस भीषण हादसे की सूचना जैसे ही मृतकों की राम चौकी पहुंची वहां कोहराम मच गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें