गोरखपुर : जिला मंत्री डॉ श्रीवास्तव ने कहा कि दशहरा, असत्य पर सत्य तथा अधर्म पर धर्म की जीत का पर्व है। इस दिन रावण का वध कर यह संदेश दिया जाता है कि बुराई चाहे कितनी भी बड़ी क्यों ना हो, अच्छाई के सामने हारती ही है। महानगरवासियों को विजयदशमी पर्व की अगणित शुभकामनाएं। वर्तमान समय में कोरोना हम सब की जिंदगी में एक विशाल राक्षस की तरह आ गया है। इस पर्व पर हम प्रण करें कि कोरोना को हराएंगे तथा शहर को स्वच्छ, सुंदर और स्वस्थ रखने में नगर निगम को पूरा सहयोग देंगे । आप जीवन के हर पथ पर विजयी हों ।शुभ कामनाओं सहित ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें