लेन-देन के झगड़े में व्‍यापारी को भतीजे ने पीटा, हालत गम्‍भीर

        गोरखपुर : चिलुआताल थाना क्षेत्र के बरगदवा चौराहे पर स्थित चावला बेकर्स व सिद्ध विनायक मिष्ठान भंडार के मालिकों के बीच लेन-देन को लेकर विवाद में सिद्ध विनायक के मालिक को चावला बेकर्स के बेटे ने पीट दिया। सिर में चोट लगने से वह कोमा में चले गए है और उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया है।
मारपीट करने वाले वाले दोनों प्रतिष्ठान के मालिक सगे भाई हैं। चावला बेकर्स के मालिक विजय चावला व सिद्ध विनायक के इंद्र चावला हैं। इंद्र चावला ने विजय चावला से कुछ दिनों पहले पुराने लेन-देन का हिसाब करने को कहा था। रविवार को हिसाब होना था। रविवार की शाम को इंद्र चावला विजय चावला की दुकान पर गए जहां पर विजय चावला के दो लड़के हितेश व करन से उनकी कहासुनी हो गई। इंद्र चावला अपने दुकान पर चले आए।
कुछ देर बाद विजय के लड़के ने इंद्र के लड़के संदीप को फोन करके दुकान के बाहर बुलाया जहां पर विजय व उनके दोनों पुत्र मौजूद थे यहां भी आपस में कहासुनी हुई और मामला हाथापाई में बदल गई। विजय के लड़के ने इंद्र चावला को पटक दिया और वह  गिर कर अचेत हो गए और नाक से खून आने लगा जिसके बाद आनन फानन में इंद्र चावला को निजी अस्पताल ले जाया गया जहां से डाक्टरों ने उन्हें लखनऊ भेज दिया। इंद्र के पुत्र संदीप ने घटना की जानकारी चिलुआताल पुलिस को दी। चिलुआताल पुलिस ने विजय चावला , हितेश चावला , करण चावल  के खिलाफ 323, 504, 506,308 के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।


टिप्पणियाँ