मासूम बालक की ट्रैक्टर ट्राली के चपेट में आने से मौत

          गोरखपुर : बड़हलगंज ब्लॉक के पैकौली गाँव के आठ वर्षीय बालक का ट्रैक्टर ट्राली के चपेट में आज जाने से मौत हो गई।पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
   सोमवार को दिन में तकरीबन दस बजे महुआपार  के समीप पैकौली गाँव के ऋषिकेश प्रसाद के खेत मे कंपाईन मशीन धान काट  रही थी। धान ट्राली में पलटकर घर ले जाते समय गाँव के ही श्रीकिशुन का एकलौता आठ वर्षीय पुत्र आर्यन जो ट्राली के पीछे खड़ा था वह किसी कारणवश चपेट में आ गया ट्राली का पहिया उसके सर पर चढ़ गया जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। मृतक बालक के पिता बंगलौर में कार्य करते है।


टिप्पणियाँ