नगर निगम ने विसर्जन स्थल व पंडालों के पास कराया साफ सफाई व  सेनीटाइज

        गोरखपुर : नवरात्रि व दशहरा पर्व के दृष्टिगत रखते हुए नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मुकेश रस्तोगी ने राजघाट स्थित कृतिम विसर्जन स्थल के पास दर्जनों कर्मचारियों को लेकर साफ सफाई डस्टिंग फागिंग भी कराया गया। इसके साथ ही महानगर के मां दुर्गा की प्रतिमा के पंडालों के आसपास भी साफ-सफाई कराया गया । नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मुकेश रस्तोगी ने बताया कि नगर आयुक्त अंजनी कुमार के निर्देश पर महानगर के विभिन्न वार्डों में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा स्थल के पास साफ-सफाई व विसर्जन स्थल की साफ सफाई कराई जा रही है। नगर निगम के कर्मचारी मुस्तैदी के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए महानगर की साफ सफाई व्यवस्था को संभाले हुए हैं । इसके साथ ही नगर निगम विसर्जन स्थल पर लाइटिंग की भी व्यवस्था की गई है जिससे आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके साथ ही कोविड-19 हेल्प डेस्क भी बनाया जायेगा । जहां पर लोगों कोरोना वायरस के प्रति जागरूक भी किया जायेगा।


टिप्पणियाँ