नहाती लड़की से अभद्रता, मनचले ने तस्वीरें की वायरल

          गोरखपुर :सहजनवा क्षेत्र में एक मनचले युवक की बदमाशी ने एक लड़की की आबरू को सरेबाजार कर दिया है। बाथरूम में स्नान कर रही लड़की की एक मनचले युवक ने खिड़की से नग्न तस्वीर खींच कर वायरल कर दिया। लोगों के स्मार्ट फोन में लड़की की नग्न तस्वीर पहुंची तो परिवार वालों को इसकी जानकारी हुई। परिवार वालों ने मामले को पुलिस के संज्ञान में लाया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।
तस्वीर खुली खिड़की से मोबाइल में कैद
मामला गोरखपुर के सहजनवा क्षेत्र के एक मोहल्ले का है। पुलिस को लड़की के परिवार वालों की तरफ से तरहीर मिली है। उसके मुताबिक, लड़की मंगलवार की सुबह बॉथरूम में स्नान कर रही थी। इसी दौरान मोहल्ले के ही एक लड़के ने चुपके से लड़की की नग्न तस्वीर खुली खिड़की से अपने मोबाइल में कैद कर ली।
लड़के ने यह तस्वीर अपने दोस्तों के वाट्सएप नंबर पर भेज दिया। धीरे-धीरे नग्न तस्वीर कई लोगों के स्मार्टफोन में पहुंच गई। लड़की को पहचान एक व्यक्ति ने इसकी सूचना परिवार के मुखिया को दी। बेटी की नंगी तस्वीर देख उनके होश उड़ गए।
लड़की का कई दिनों से पीछा कर रहा था
हिम्मत जुटाते हुए परिवार वाले तहरीर लेकर थाने पहुंच गए। लड़की के संदेह के आधार पर पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है। मोहल्ले वालों का आरोप है कि युवक लड़की का कई दिनों से पीछा कर रहा था।
सहजनवा थाना प्रभारी संतोष कुमार यादव का कहना है कि परिवार की तरफ से तहरीर मिली है। आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपी पकड़ में होगा।


टिप्पणियाँ