गोरखपुर :समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष नगीना साहनी के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक दक्षिणी विपुल श्रीवास्तव व पूर्वोत्तर रेलवे महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा कर जिलाध्यक्ष नगीना सहानी ने कहा कि रेलवे अस्पताल गोरखपुर में शौचालय निर्माण में समाजवादी पार्टी के झंडे के आकार का टाइल्स लगाकर पूर्ण स्वरूप दिया गया है समाजवादी पार्टी एक राष्ट्रीय पार्टी है इस पार्टी से करोड़ों लोगों की भावनाएं जुड़ी हैं हम इस कृत्य से करोड़ों लोगों की भावनाएं आहत हो रही हैं समाज में नफरत फैलाने की नीयत से यह घृणित कार्य किसी विक्षिप्त मानसिकता के व्यक्ति द्वारा किया गया है हम समाजवादी लोग ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराना चाहते हैं कि उक्त शौचालय को तुरंत ध्वस्त कर घृणित कार्य को अंजाम देने वाले के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई व विभागीय कार्यवाही सुनिश्चित की जाए अन्यथा हम समाजवादी लोग उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे इसकी पूरी नैतिक जिम्मेदारी शासन व जिला प्रशासन की होगी स्थिति प्रस्तुति उसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से जयप्रकाश यादव अमित सिंह सैंथवार संजय कुमार सिंह रणजीत पासवान नंदलाल कनौजिया सुनील आजाद सुनील सिंह विनोद राजभर बिंद्रा सैनी सत्येंद्र नाथ गुप्ता राजेश यादव धर्मेंद्र यादव अजय कनौजिया परशुराम निषाद मनीष पांडे उर्मिला सहित अन्य तमाम समाजवादी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें