गोरखपुर : सहजनवां इलाके के एक गांव की महिला ने थाने में तहरीर देकर पति पर नाबालिग बेटी से दुष्कर्म की कोशिश करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, आरोपी पिता फौज में नौकरी करता था। वह फौज से बिना सूचना के फरार हो गया। बाद में वह सहजनवां इलाके में रहकर मजदूरी करने लगा।
बताया जा रहा है कि महिला ने पति की मौत के आरोपी से हाल ही में दूसरी शादी की है। महिला की पहले पति से एक नाबालिग बेटी है। तहरीर में महिला ने आरोप लगाया कि उसके पति ने बेटी को घर में अकेला पाकर उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश की।
शोर मचाने पर वह भाग गया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक सहजनवां संतोष कुमार यादव ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें