सोते रहे घरवाले, चोरों ने घर में घुसकर उड़ा दिए आठ लाख के जेवर

        कुशीनगर : हाटा कोतवाली के सुकरौली चौकी अन्तर्गत पिपरपाती में शुक्रवार की रात चोरों द्वारा मकान के पीछे के रास्ते कमरें में घुस कर जेवर व नगदी सहित लाखों के कीमत सामान चुरा ले गये। टायलेट के लिए घर से बाहर निकले गांव के एक व्यक्ति ने मकान के पीछे से भाग रहे कुछ लोगों को देखकर शोर मचाया।
रात को ग्रामीण चोरी की घटना की जानकारी देने के लिए चौकी प्रभारी सुकरौली का मोबाइल नम्बर लगाते रहे मगर फोन नही उठा। भीषण चोरी की घटना से क्षेत्र के लोगों में पुलिस के खिलाफ आक्रोश है। हाटा कोतवाली के सुकरौली चौकी अन्तर्गत पिपरपाती निवासी गृहस्वामी मुन्ना यादव के परिजन भोजन करने के बाद मकान के अगले हिस्से के कमरें में सोंए हुए थे। रात को चोरों ने  मकान के छत के रास्ते कमरें में घुस कर आलमारी व बाक्स को तोड़कर उसमें रखें हार, अंगुठी, मंगलसूत्र, बिछिया, झुमका, माला, नथिया, पावजेब, कपड़ा, इन्वर्टर बैट्री व 55 हजार रुपए नगदी सहित कुल आठ लाख रूपए के सामान चुरा ले गये।
रात को टायलेट के लिए निकला गांव का एक व्यक्ति मकान के पीछे से भाग रहे कुछ लोगों को देख शोर मचाया। शोर सुन जब तक गृहस्वामी व ग्रामीण जागे तब तक चोर नगदी व जेवर सहित कुल लगभग आठ लाख के  सामान चुरा कर ले भागे । रात को ही ग्रामीणों ने चोरी की घटना की जानकारी देने के लिए घंटों चौकी इंचार्ज सुकरौली का फोन लगाते रहे मगर ग्रामीणों का कहना है कि फोन नही उठा। बताया जाता है कि घटना के पहले चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए मकान में पीछे सेंध काट रहे थे। मगर सेंध काटने में असफल होने पर चोरों ने मकान के पीछे सीढ़ी लगाकर कमरें में दाखिल हुए तथा भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया। भीषण चोरी की घटना से क्षेत्र के लोगों में दहशत बना हुआ।


टिप्पणियाँ